India Pakistan Update Live: भारतीय सेना का करारा प्रहार, पाक आतंकी पोस्ट व ड्रोन लॉन्च पैड तबाह

India Pakistan News
India Pakistan Update Live: भारतीय सेना का करारा प्रहार, पाक आतंकी पोस्ट व ड्रोन लॉन्च पैड तबाह

India Pakistan Update Live: नई दिल्ली। भारतीय सेना ने सीमा पार से हो रहे हमलों का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक प्रमुख पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को पूर्णतः नष्ट कर दिया है। यह वही स्थान था जहाँ से ट्यूब-लॉन्च ड्रोन भारत की सीमा में भेजे जा रहे थे। यह कार्रवाई पाकिस्तान की उकसावे भरी गतिविधियों पर भारत की कड़ी और स्पष्ट प्रतिक्रिया है। India Pakistan News

हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के ड्रोन हमलों में वृद्धि देखी गई है। इन हमलों का भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तत्काल और प्रभावशाली उत्तर दिया। शनिवार सुबह क़रीब 5 बजे अमृतसर स्थित खासा कैंट क्षेत्र में शत्रु के अनेक सशस्त्र ड्रोन दिखाई दिए। भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सभी ड्रोन को मार गिराया। भारतीय सेना ने इस विषय में कहा है कि भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि हर प्रकार की घुसपैठ और षड्यंत्र को समय रहते विफल कर दिया जाएगा।

Indo-Pak War Update: पाक के वार पर वार, भारत ने किए सभी बेकार

सेना के अनुसार, बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास कुल 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए हैं। इन स्थानों में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, जैसलमेर, बाड़मेर, लालगढ़ जट्टा, भुज, कुवारबेट और लखी नाला जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं। इनमें कई ड्रोन सशस्त्र थे और उनका उद्देश्य सैन्य व नागरिक ठिकानों पर हमला करना बताया गया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट व अवंतीपोरा एयरबेस जैसे प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश

श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस जैसे प्रमुख प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई, किन्तु भारतीय सुरक्षाबलों की तत्परता ने इन प्रयासों को विफल कर दिया। इससे एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य अड्डों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश को नाकाम किया था। फिरोजपुर (पंजाब) में एक सशस्त्र ड्रोन द्वारा नागरिक क्षेत्र पर हमला किया गया, जिसमें एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तत्क्षण चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है तथा क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सेना ने उच्चतम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी सीमावर्ती इलाकों में काउंटर-ड्रोन सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हैं और हर हवाई गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, सुरक्षा बलों के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें। हालात नियंत्रण में हैं, किन्तु सतर्कता और संयम अत्यंत आवश्यक है। भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। India Pakistan News

Virat Kohli Retirement: भारत-पाक तनाव के बीच विराट कोहली ने किया ये बड़ा ऐलान!