Abhishek Sharma’s Statement: पाकिस्तान को अच्छी तरह धोने के बाद अभिषेक शर्मा का आया ये बड़ा बयान

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma's Statement: पाकिस्तान को अच्छी तरह धोने के बाद अभिषेक शर्मा का आया ये बड़ा बयान

Abhishek Sharma’s Statement: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का विजयी क्रम बरकरार है। सुपर-4 चरण के मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत में ओपनर अभिषेक शर्मा की दमदार पारी ने अहम भूमिका निभाई।अभिषेक ने विरोधी गेंदबाजों की स्लेजिंग और मानसिक दबाव की कोशिशों को नाकाम करते हुए केवल 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी भारत की जीत की नींव बनी। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। Abhishek Sharma

मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उकसाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर शांत रहकर बल्ले से जवाब दिया। शुभमन और अभिषेक की जोड़ी ने 59 गेंदों पर 105 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक (58 रन) की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। Abhishek Sharma

Ind vs Pak Asia Cup updates: अभिषक शर्मा और शुभमन गिल का पाकिस्तान पर करारा प्रहार! पाकिस्तान चारों …