पराली से भरी ओवरलोड ट्रॉलियां बनी यातायात के लिए बड़ी बाधा

Hanumangarh News
पराली से भरी ओवरलोड ट्रॉलियां बनी यातायात के लिए बड़ी बाधा

दिन में संचालन पर रोक लगाने की मांग, डीटीओ के नाम सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। जिले में इन दिनों पराली से भरी ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इसी समस्या को लेकर राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई की मांग की। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के अनुसार हनुमानगढ़ से सरदारशहर, सूरतगढ़, संगरिया और श्रीगंगानगर मार्ग पर पराली ढोने वाली ओवरलोड ट्रॉलियों का संचालन लगातार बढ़ता जा रहा है। Hanumangarh News

इन ट्रॉलियों के कारण अक्सर लंबा जाम लग जाता है, जिससे दैनिक आवागमन प्रभावित होने के साथ दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। हनुमानगढ़ टाउन में भारत माता चौराहा और ओवरब्रिज क्षेत्र में तो स्थिति और भी चिंताजनक है। यातायात शाखा के बिल्कुल सामने ही ओवरलोड ट्रॉलियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यह समझा जा सकता है कि अन्य मार्गांे पर हालात कितने खराब होंगे। ओवरटेक के चक्कर में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जाम के कारण काफी देरी हो जाती है। कई बार इस देरी का परिणाम गंभीर साबित हुआ है। प्रवीण जैन ने कहा कि यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने परिवहन विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद विभाग मौन है, जबकि क्षेत्रीय जनता भारी परेशानी झेल रही है। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि पराली से भरी ट्रॉलियों का दिन में संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए तथा उन्हें केवल रात्रि में चलने की अनुमति दी जाए, ताकि सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और दुर्घटनाओं के खतरे कम हों। इस मौके पर राकेश त्यागी, राजपाल नोखवाल, कुरड़ाराम, सचिन त्यागी, भंवर सिंह राठौड़, दलीप सुथार, संजीव शास्त्री, संदीप गर्ग, सचिन त्यागी, जितेंद्र छाबड़ा, रणजीत शर्मा, विपिन उपवेजा मौजूद थे। Hanumangarh News