Pakistan Train Blast: बलूचिस्तान में विस्फोट के बाद बेपटरी हुई जाफर एक्सप्रेस

Pakistan News

Pakistan Train Blast: क्वेटा (पाकिस्तान)। बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग ज़िले के स्पेज़ंद क्षेत्र में क्वेटा की ओर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस (Jaffar Express accident) नामक यात्री रेलगाड़ी बम धमाके की चपेट में आने से पटरी से उतर गई। हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कम-से-कम 12 यात्री घायल हो गए। विशेष बात यह रही कि यह विस्फोट उसी इलाके में 10 घंटे के भीतर दूसरी घटना के रूप में सामने आया। सूत्रों के अनुसार, पेशावर से क्वेटा की दिशा में चल रही इस रेलगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से एक पूरी तरह पलट गया। इस कारण कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। Pakistan News

इससे पहले मंगलवार प्रातः भी इसी मार्ग पर एक धमाका हुआ था। यह विस्फोट उस समय हुआ, जब क्वेटा रेलवे स्टेशन से पेशावर रवाना होने वाली जाफ़र एक्सप्रेस प्रस्थान की तैयारी में थी। एहतियातन ट्रेन को थोड़ी देर रोका गया, किंतु सुरक्षा जांच के बाद पुनः चलने की अनुमति दे दी गई थी, क्योंकि पटरियों को कोई नुकसान नहीं पाया गया था।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि जैसे ही रेलगाड़ी स्पेज़ंद क्षेत्र से गुज़री, पटरियों पर लगाया गया विस्फोटक सक्रिय हो गया। धमाके के पश्चात् सुरक्षाबल और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया। रेलवे विभाग का कहना है कि घटना के समय ट्रेन में लगभग 270 यात्री सवार थे। फिलहाल प्रभावित ट्रैक की मरम्मत की जा रही है और तब तक रेल सेवाएँ बाधित रहेंगी।

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में भी जाफ़र एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादियों ने बलन दर्रे के पास निशाना बनाया था। उस दौरान ट्रेन को रोककर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बनाया गया था और सुरक्षा बलों के साथ लम्बे समय तक गतिरोध चला था। Pakistan News