India-Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही पाकिस्तानी कोच का आया ये बड़ा बयान

India-Pakistan Match News

दुबई। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तानी टीम के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने फाइनल से पहले इन हारों की चिंता को नकार दिया है। हेसन का मानना है कि असल मायने फाइनल मैच का है, और टीम का ध्यान केवल उसी पर केंद्रित रहेगा। India-Pakistan Match News

इस संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप चरण में 7 विकेट से, और सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से हराया। इसके बावजूद पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हेसन ने कहा, “हमें पता है कि भारत के खिलाफ हमने पहले भी मैच खेले। लेकिन जो मैच असल में मायने रखता है, वह फाइनल है। हमारा पूरा ध्यान इसी पर रहेगा। जब मौका मिलेगा, हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “यह पूरी तरह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस मौके का पूरा फायदा उठाएँ। अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, वे केवल फाइनल में ट्रॉफी जीतने की तैयारी के लिए थे। हमारी रणनीति हमेशा इसी पर केंद्रित रही है।” एशिया कप 2025 में भारत अब तक अपने सभी पाँच मैच जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान दो मैच हार चुका है, दोनों ही हारें भारत के खिलाफ हुई हैं।

फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर-4 मैच में उतरेगी, ताकि अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 2018 में खेला गया था, जब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब 8 साल बाद टीम इंडिया के पास बदला लेने का अवसर है। India-Pakistan Match News