Panipat Naamcharcha: नाम लेने में बड़ी है बाहर…

Panipat Naamcharcha
Panipat Naamcharcha: नाम लेने में बड़ी है बाहर...

पानीपत… सन्नी कथूरिया। जिला पानीपत ब्लॉक काबडीं की नामचर्चा गांव कचरौली में संपन्न हुई। नाम चर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सोनू इन्सां ने की। नाम चर्चा में साध संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नाम चर्चा में सभी कविराज भाइयों ने भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय किया। नाम लेने में बड़ी है बाहर… जब नाम सतगुरु का तेरी दो दिन की जिंदगानी.. शब्दवाणी लगाई।

Panipat Naamcharcha
Panipat Naamcharcha

ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा में प्रेमी सेवक ने साध-संगत को कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा अखंड सिमरन में भाग लेना चाहिए अखंड सिमरन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों द्वारा चलाया गया है और इसका फल बेशुमार है उन्होंने कहा कि जीवित रहने के लिए खाना पीना जरूरी है इसी प्रकार मन की शुद्धि के लिए और आत्म बल बढ़ाने के लिए सिमरन जरूरी है। नाम चर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सोनू इन्सां,गोपी इन्सां,राजिंदर बजाज इन्सां,बाबूराम इन्सां, राजकुमार 85 मेम्बर, दीपक इन्सां, सूरज इन्सां, कर्मबीर इन्सां व साध संगत मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here