बच्चों की परीक्षाओं के समय घंटों लग रहे बिजली के कटों से परेशान अभिभावकों ने कर डाली ये डिमांड

Hanumangarh News

Electricity Cut: हनुमानगढ़। इस कड़कड़ाती ठंड में बिजली की न्यूनतम खपत होती है। बावजूद इसके वर्तमान समय में चार-चार घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। जबकि वर्तमान में बच्चों की परीक्षाएं चल रहीं है। सुबह-सुबह रोजाना घंटों लाइट कट रही है। इससे अभिभावकों में विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी है। टाउन निवासी अमजद खान ने कहा कि बिजली विभाग का बुरा हाल है। सब कुछ प्राइवेट करने से अब अधिकारियों की ही नहीं चल रही और जनता के काम नहीं हो रहे। उन्होंने बताया कि टाउन में 4 नम्बर और 5 नम्बर फीडर को एक करने से जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोई छोटे से शॉर्ट सर्किट की घटना होने पर भी दोनों फीडरों को एक साथ बंद कर दिया जाता है। इससे हजारों घरों की बिजली बंद रहती है। Hanumangarh News

पिछले हफ्ते से रोज सुबह चार-चार घंटे कट लग रहा है

पिछले हफ्ते से रोज सुबह चार-चार घंटे कट लग रहा है। लाइन सही करनी हो तो इनके पास कर्मचारियों की कमी रहती है और वसूली करते वक्त वह कमी पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि बिजली कट या बिजली संबंधी कोई अन्य समस्या के बारे में कॉल की जाती है कि कोई रिसीव नहीं करता। अगर कॉल रिसीव करते हैं तो यह कहकर इतिश्री कर लेते हैं कि एफआरटी को कह दिया है। वह पेट्रोलिंग करेंगे।

अधिकारियों के पास बहाना है कि ओस की बूंदें तारों पर गिरने से स्पार्किंग आदि की वजह से कट लग रहे हैं। लेकिन हैरत की बात है कि गर्मी में धूप से कट, ठंड में ओस की बूंदों से बिजली कट और बारिश में तो बिजली स्वत: ही बंद कर दी जाती है। इस तकनीकी युग में भी विभाग पुराने ढर्रे पर चल रहा और ऊपर से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस व्यवस्था में सुधार की मांग की ताकि बच्चों की पढ़ाई व अन्य काम-धंधे प्रभावित न हों। Hanumangarh News

क्या बोले अधीक्षण अभियंता

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता रिछपाल सिंह के अनुसार इस मौसम में ओस की बूंदें तारों पर गिरती हैं। साथ ही पेड़ों की टहनियां तारों को छूने लगती हैं। उसी वजह से फाल्ट हो जाता है और लाइन बंद हो जाती है। इसके अलावा जगह-जगह अण्डरग्राउंड केबल डाली गई है। मॉइस्चराइजर की वजह से कई जगह अण्डरग्राउंड केबल में ब्लास्ट हुआ है। इसकी वजह से भी सप्लाई बाधित हो रही है। फाल्ट तक पहुंचने में समय लगता है। फाल्ट को समय पर दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। Hanumangarh News