Ambala Cantt: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस

Railway Passengers News
Ambala Cantt: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस

Ambala Cantt Railway Passengers Created ruckus: अंबाला। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नियमित यात्रियों ने गहरे असंतोष के चलते प्रदर्शन किया। यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को बीच मार्ग में रोककर रेलवे प्रशासन के प्रति अपनी नाराज़गी जताई। यह विरोध प्रदर्शन ट्रेन के लगातार विलंब से परिचालन और हाल ही में किए गए मार्ग परिवर्तन के विरोध में हुआ, जिसके तहत ट्रेन का मार्ग अंबाला से बदलकर हिसार कर दिया गया है। Railway Passengers News

इस अचानक हुए प्रदर्शन के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और Government Railway Police (जीआरपी) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें रेल पटरियों से हटाया।

”वंदे भारत एक्सप्रेस कई दिनों से लगातार विलंब से चल रही है”

प्रदर्शनकारी यात्रियों का कहना था कि वंदे भारत एक्सप्रेस कई दिनों से लगातार विलंब से चल रही है, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। साथ ही, मार्ग परिवर्तन की सूचना बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दी गई, जिससे उनका आवागमन और अधिक कठिन हो गया है। यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की है और समाधान के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं बनाई है। Railway Passengers News

प्रदर्शन के दौरान कुछ यात्रियों ने रेल पटरी पर बैठकर नारेबाज़ी की, जिसके कारण कुछ समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। स्थिति को काबू में लाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर यात्रियों को समझाया। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाया गया और रेल परिचालन दोबारा शुरू किया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह हिसार से आने वाली एक यात्री ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची, जिससे चंडीगढ़ जाने वाले दैनिक यात्रियों में रोष उत्पन्न हो गया। हालांकि अधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद यात्री शांत हो गए और स्थिति सामान्य हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के कारण रेल सेवाएं लगभग आधे घंटे तक प्रभावित रहीं, किन्तु उसके पश्चात सभी गाड़ियाँ यथावत चलने लगीं। Railway Passengers News

Girl Students Misbehaving Case: हिमाचल प्रदेश में छात्राओं से दुर्व्यवहार मामले में प्रिंसिपल गिरफ्त…