पटियाला पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Patiala News
Patiala News: त्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गुरजंट सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

जमीन के विवाद में भाई की हत्या की, सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर लगाई आग

पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र बठोई)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिनदहाड़े हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। उप कप्तान पुलिस सर्कल घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा और थाना खेडी गंडिया के प्रभारी अधिकारी जयदीप शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को अवतार सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी लोचमा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में कहा गया कि जमीन के हिस्से को लेकर उसके भाई बहादुर सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष) और आरोपी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र हाकम सिंह निवासी लोचमा के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 14 नवंबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें गुरजंट सिंह ने बहादुर सिंह के सिर पर कस्सी मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर आरोपी गुरजंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। Patiala News

यह भी पढ़ें:- CM Flying Raid: हिसार में सीएम फ्लाइंग की सख्त कार्रवाई