
स्वास्थ्य मंत्री ने ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ के चल रहे काम का लिया जायजा
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Rajindra Hospital Patiala: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तरफ राज्य सरकार द्वारा एक और कदम उठाते हुए सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में बहुत जल्द देश के पहले ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ की शुरूआत की जा रही है। उपरोक्त शब्द स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने यहां सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ के चल रहे काम का जायजा लेते कहे। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में मई माह में इस केन्द्र की शुरूआत होने से पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां मरीजोंं के लिए ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ की शुरूआत की गई है। Patiala News
उन्होंने कहा कि किंगज इलैवन पंजाब द्वारा बनाए जा रहे ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ शुरू होने से जब मरीज सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में इलाज के लिए आएगा तो एमरजैंसी के सामने बने इस केन्द्र में सबसे पहले लाया जाएगा व यहां तैनात स्टाफ द्वारा मरीज को गाईड किया जाएगा व स्टाफ सदस्य मरीज को यहां से आगे संबंधित विभाग में लेकर जाएंगे। इस मौके पटियाला हैल्थ फाऊंडेशन से डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. विशाल चोपड़ा, कर्नल करमिन्दर सिंह, जन हित समिति से विनोद शर्मा, डायरैक्टर प्रिंसीपल डॉ. राजन सिंगला, मेडिकल सुपरडैंट डॉ. गिरीश साहनी, डॉ. विशाल चोपड़ा, डॉ. आरपीएस सिबिया, डॉ. मनजिन्दर सिंह मान, डॉ. दीपाली, डॉ. जतिन्दर कांसल सहित अन्य मौजूद थे।
समाज सेवी संस्थाएं भी देंगी योगदान: सिंह
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि आने वाले समय में पंजाब के सभी जिलों अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों व सब डिवीजन अस्पतालों में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे खुलने वाला ‘मरीज सुविधा केन्द्र’ लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं यकीनी बनाकर आम आदमी को बड़ी सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में समाज सेवी संस्थाएं भी मरीजों की सेवा में विशेष योगदान देंगी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Shiksha Kranti: कल से शुरु होगी ‘शिक्षा क्रान्ति’, सीएम मान करेंगे नवां शहर में स्कूल का उद्घाटन














