बाइक की टक्कर से राहगीर घायल, हायर सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम

Hanumangarh News
Sanketik Photo

टाउन में टिब्बी रोड पर हुआ हादसा

हनुमानगढ़। टाउन में टिब्बी रोड पर तेज रफ्तार से आई बाइक की चपेट में आने से दिहाड़ी-मजदूरी करने वाला व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी बाइक के चालक ने उसे ई-रिक्शा के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में बाइक चालक के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार निर्मला देवी (34) पत्नी धर्मंेद्र धानका निवासी वार्ड 44, मुखर्जी कॉलोनी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पति धर्मंेद्र पुत्र फूलाराम दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। Hanumangarh News

उसके पति शनिवार को टिब्बी रोड पर शेव करवाने आए थे। तभी उसके भतीजे प्रदीप ने बताया कि चाचा धर्मंेद्र का एक्सीडेंट हो गया है और वे राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती हैं। इस पर वह अपने भतीजे के साथ ट्रोमा सेंटर में गई तो पता चला कि टिब्बी रोड पर स्थित जनशक्ति भवन के पास बाइक चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उसके पति के टक्कर मार दी। वही व्यक्ति उसके पति को ई-रिक्शा पर बैठाकर ट्रोमा सेंटर में छोड़कर चला गया।

उसने अपना नाम इस्लाम खान निवासी वार्ड 42, कायमखानी मोहल्ला, सब्जी मण्डी के पास, टाउन बताया। डॉक्टरों ने उसके पति की हालत नाजुक को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय रास्ते में उसके पति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक चालक इस्लाम खान के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत नामजद प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई राजवीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News