Delhi weather update : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई भीषण बारिश ने आमजन के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। IMD red alert Delhi
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था। चेतावनी में बताया गया था कि दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी वर्षा, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह चेतावनी नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित कई क्षेत्रों में लागू रही। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, साथ ही हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, जहां हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई थी।
सड़कों पर जलभराव, प्रमुख मार्गों पर जाम
बारिश के कारण दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर घुटनों तक पानी भर गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईटीओ चौराहा और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ट्रैफिक बाधित रहा। हवाई अड्डे पर भले ही उड़ानों पर कोई असर न पड़ा हो, लेकिन वहां तक पहुंचना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया। प्रेस एनक्लेव रोड, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के समीप अनुव्रत मार्ग, सैनिक फार्म्स, साकेत मेट्रो स्टेशन, और मथुरा रोड के पास आश्रम क्षेत्र पहले से ही जलभराव की चपेट में थे। बुधवार की बारिश ने स्थिति और गंभीर कर दी।
एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, लुटियंस दिल्ली, आईटीओ, और दिल्ली-गाजियाबाद कॉरिडोर जैसे प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा। कुछ क्षेत्रों में तो लोगों को एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहना पड़ा। नांगलोई से नजफगढ़ तक का मार्ग भी बेहद धीमी गति से चला।
जनता का आक्रोश और सोशल मीडिया पर नाराज़गी | IMD red alert Delhi
जलभराव और ट्रैफिक से त्रस्त नागरिकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए। लोगों ने दिल्ली की नालियों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था, और सड़क प्रबंधन को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की।
india vs england women odi: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, बना दिया अनूठा रिकॉर्ड!