कूड़े के ढेर को देखकर रिश्ता करने से कतराते है लोग

Baraut News
निवासियों को जीना पड़ रहा है नरकीय जीवन

मोहल्ले में घुसते ही लोगो को गंदगी का करना पड़ता है सामना | Baraut News

  • निवासियों को जीना पड़ रहा है नरकीय जीवन

बड़ौत (सन्दीप दहिया)। साहब मौहल्ले में पड़ने वाले कूड़े ने जीना दूभर कर दिया है, हालात ये है कि गंदगी के ढेर के कारण मोहल्ले में रिश्ता करने से लोग कतराते है। मौहल्ले में कूड़े के समस्या बड़ी गम्भीर बनी हुई है। ये कहना है बडौत नगर के नई बस्ती मौहल्ले में रहने वाले निवासियों का। बडौत नगर के नई बस्ती मौहल्ले वार्ड 9 में पड़ने वाले कूड़े ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया। कूड़े के कारण लोगो का यंहा से निकलना भी दूभर हो गया है। कूड़ा इस कदर फैल जाता है कि कि मौहल्ले में आने जाने का पैदल का भी रास्ता नही बचता। Baraut News

अत्यधिक मात्रा में सड़क के बीचोबीच पड़े कूड़े के कारण संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है। यंहा से कूड़ाघर हटवाने के लिए मोहल्लेवासियो ने प्रशासन से अनेको बार गुहार लगाई लेकिन आबादी के बीच बना यह कूड़ाघर यंहा से न हट सका। मौहल्ले में रहने वाले अन्नू शर्मा ने बताया कि नई बस्ती के मुख्य मार्ग पर बनाये गए इस कूड़ाघर से मोहल्लेवासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। दिन भर कूड़ाघर से बदबू उठती रहती है लोगो को मुंह पर कपड़ा लपेटकर चलना पड़ता है। कई बार कूड़ा सड़क तक दूर तक फैलने के कारण निकलने का भी रास्ता नहीं बचता।उन्होंने बताया कि नई बस्ती की पहचान कूड़ाघर के रूप में हो चुकी है।

Baraut News

विनोद उपाध्याय ने कहा कि यंहा पड़ने वाले कूड़े के कारण मौहल्ले में रहने वाले लोगो को रिश्ता करने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जो भी व्यक्ति किसी परिवार में रिश्ता लेकर आता है मौहल्ले में घुसते ही गंदगी के ढेर को देखकर सोचने पर मजबूर हो जाता है। संजय गुप्ता ने बताया कि मौहल्ले में घुसते ही लोगो को गंदगी का सामना करना पड़ता है ।कूड़े के कारण जीना मुहाल हो गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है।इसके साथ ही आवारा पशु कूड़े के ढेर में घुसकर उसे चारो और फैला देते है जिससे लोगो को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बीरेंद्र सिंह ने बताया कि यंहा पड़ने वाले कूड़े से लोग आने जाने से कतराते है। कूड़ा नहीं उठने से बदलते मौसम में लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बन रहा है।कई बार इस कूड़ाघर को यंहा से हटवाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन अधिकारी सुनवाई नही करते।सुंदर अग्रवाल ने कहा कि बरसात में कूड़ा चारो और फैल जाता है यंहा तक कि पानी के साथ घरों में भी घुस जाता है।जिसके कारण उन्हें नरकीय जीवन भोगना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां पैर पसार जाती है। कूड़ाघर बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।

मोहल्लेवासियों ने गंदगी से परेशान होकर प्रशासन से कूड़ाघर को बाहरी क्षेत्र में बनाने की मांग की।
  • 100 मीटर की दूरी पर है राज्यमंत्री केपी मलिक का आवास

नई बस्ती के कूड़ाघर से मात्र 10 मीटर पर एक इंटर कॉलेज मौजूद है जिसमें पढ़ने वाले छात्रों को भी गंदगी के ढेर से उठती बदबू का सामना करना पड़ता है। साथ ही 100 मीटर की दूरी पर ही बडौत विधायक और राज्यमंत्री केपी मलिक का भी आवास है।इसके बावजूद यंहा गंदगी के ढेर लगे रहते है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के बिजली मंत्री ने लोगों से की ये अपील, जल्दी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here