Haryana flood: हरियाणा वालों हो जाओ सतर्क, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार,
Haryana flood: हरियाणा वालों हो जाओ सतर्क, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Haryana flood: जाखल (तरसेम सिंह) एसडीएम आकाश शर्मा ने चांदपुरा सायफन, रंगोई नाला और अन्य बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का विस्तृत रूप से जायजा लिया और विभिन्न स्थानों पर रिंग बांध की वर्तमान स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने संबंधित विभागों को रिंग बांध को मजबूत करने, कमजोर हिस्सों की तत्काल मरम्मत करने तथा नालों व किनारों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम आकाश शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रंगोई नाला, घग्गर नदी और जोया नाला का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि बाढ़ नियंत्रण एवं सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंध सुव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं और संबंधित विभाग निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग को जलकुंभी एवं गाद की नियमित सफाई के कार्य को जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि जल प्रवाह निर्बाध बना रहे। साथ ही, उन्होंने कहा कि रिंग बांधो की मजबूती और देखरेख का कार्य समय-समय पर होता रहे, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निगरानी निरंतर जारी रहे।

उन्होंने नालों और नदी किनारों की मजबूती को निरंतर बनाए रखने और नियमित साफ-सफाई और देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जल प्रवाह निर्बाध और सुरक्षित बना रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों की 24 घंटे निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए टीमें सदैव अलर्ट मोड में रहें, ताकि जनता की सुरक्षा और सुविधा में कोई बाधा न आए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी पानी का बहाव सुरक्षित तरीके से बह रहा है और कहीं भी कोई बाधा नहीं है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। विभागीय कर्मचारी ड्यूटी पर लगातार काम कर रहे है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार रसविंदर सिंह, एक्सईएन श्याम ढींगरा, एसडीओ महेंद्र सिंह, जेई पवन नैन, जेई रवि बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं सरसा, फतेहाबाद, रानियां में घग्गर नदी का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

हरियाणा में 15 अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और हवा के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग की मानें, तो 10 अगस्त को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
वहीं 11 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है।
12 अगस्त को ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम ठंडा बना रहने की उम्मीद है। इस दिन तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा और इस दिन बारिश की संभावना नहीं है। वहीं तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
14 अगस्त को हरियाणा के अधिकतम जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन तापमान 30 से 32 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के वाले दिनमौसम सुहाना रहने का अनुमान है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री तक रह सकता है।