नए वर्ष 2026 को हर्षोल्लास से मनाए जनता, हुड़दंगबाजी से बचे
- भिवानी जिला में 36 नांके लगाए, पुलिस मॉनिटरिंग में बनेगा नया साल: डीएसपी अनुप कुमार
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश। New Year 2026: नया साल शुरू होने के साथ ही आमजन एक-दूसरे को डिजिटल तरीके से बधाईयां दे रहे है। इसको लेकर अब ऐतिहात बरतने की एडवाईजरी हरियाणा पुलिस ने जारी की है। कोई भी व्यक्ति डिजिटल माध्यम से फोन पर प्राप्त एपीके फाईल संदेश को ना खोले, क्योंकि यह फाईल आपके फोन को हैक कर देगी, जिससे आपका खाता खाली हो सकता है। इसके साथ ही भिवानी पुलिस ने नए वर्ष पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए है। भिवानी के डीएसपी अनुप कुमार ने नए वर्ष मनाने को लेकर आमजन के लिए कुछ एडवाईजरी जारी की है। Bhiwani News
उन्होंने कहा कि नए वर्ष पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके साथ ही पैट्रोलिंग पार्टी व पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है तथा दुर्गा शक्ति की गाडि?ों को ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए है। भिवानी टैफिक एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि इसके लिए भिवानी जिला में 36 नांके लगाए गए है तथा सांय 6 बजे से रात 2 बजे तक पैट्रोलिंग पार्टियों की गश्त विभिन्न क्षेत्रों में तत्परता से जारी रहेगी तथा कानून की पालना हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। Bhiwani News
उन्होंने कहा कि भीडभाड़ वाले स्थानों पर विशेष ऐतिहात बरता जाएगा तथा लोगों से भी उम्मीद की जा रही है कि वे नए वर्ष को हर्षोल्लास से मनाए, किसी हुड़दंग का हिस्सा ना बने। इसके साथ ही डीएसपी ने सोाशल मीडिया पर बधाई देने वालों के लिए विशेष एडवाईजारी जारी की तथा कहा कि फोन पर अनजान लोगों से प्राप्त नए वर्ष के एपीके फाईल बधाई संदेश को ना खोले, क्योंकि यह वायरस हो सकता है। जो आपके फोन को हैक कर सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2026 का आगाज हो गया है तथा लोग हर्षोल्लास से नए वर्ष में प्रवेश कर रहे है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे पर उतार-चढ़ाव नहीं मिला तो करेंगे कम्पनी का सभी जगह काम बंद: जयकुमार मलिक















