लोगों ने बिजली समस्या को लेकर घेरा विधायक आवास

Bathinda News
Bathinda News : विधायक आवास के बाहर धरना देकर बैठे लोग।

सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा में चार दिन से बिजली सेवा प्रभावित होने से गुस्साए लोगों ने बठिंडा अर्बन से विधायक जगरूप सिंह गिल के घर के सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। Bathinda News

प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि पिछले चार दिन से अर्जुन नगर में बिजली सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। बिजली सेवा ठप होने के कारण पानी की मोटर नहीं चल रही, जिस कारण घरों में पानी नहीं आ रहा। विद्युत विभाग को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा। आज उन्हें मजबूर होकर विधायक के घर के आगे सड़क रोक रोककर प्रदर्शन करना पड़ा है। Bathinda News

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया के विधायक द्वारा उनकी समस्या का कोई हल नहीं किया जा रहा है। विधायक उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं, इसी कारण वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– कैथल में डायरी संचालक और पत्नी पर घर में घुसकर तलवार व गंडासी से हमला, 25 हजार भी लुट ले गये बदमाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here