54 साल से फरार 3000 रुपये का स्थाई वारंटी गिरफ्तार

Delhi News
Bookies Arrested: आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, नेटवर्क का पता लगाने को जांच जारी

बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के कोतवाली क्षेत्र में 54 साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपये के ईनामी स्थाई वारंटी पुलिस ने आज मुकलावा जिला श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि वांछित फरार अपराधियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है।

साल 1967 को थाना कोतवाली में आरोपी मुंशीराम कुमरावत के विरुद्ध अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज हुआ। साल 1968 में बूंदी कोर्ट से स्थाई वारंट जारी हुआ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनके कार्यालय द्वारा 3000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम ने आसूचना संकलन कर 54 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।