सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बेगू रोड स्थित मेला ग्राउंड मार्केट को लेकर वर्षों से अटकी प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है। नगर परिषद ने भूमि की पैमाइश पूरी करने के बाद अब प्लॉट मालिकों को पजेशन देने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने नक्शे के अनुरूप मार्किंग कार्य आरंभ कर दिया है। विशेष रूप से शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नियुक्त प्लानिंग एक्सपर्ट्स और नगर परिषद की इंजीनियरिंग विंग इस कार्य में जुटी हुई है। अगले एक माह में करीब 200 प्लॉट मालिकों को पजेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 73 प्लॉटों की ई-बोली प्रक्रिया भी नगर परिषद द्वारा करवाई जाएगी। बता दें कि वर्ष 2003 में नगर सुधार मंडल ने बेगू रोड पर 7 एकड़ में मेला ग्राउंड मार्केट विकसित की थी, जिसमें लगभग 200 प्लॉट बेचे गए थे, परंतु अब तक मालिकों को पजेशन नहीं मिल सका। करीब एक माह पूर्व भूमि पैमाइश के दौरान यह पाया गया कि नगर परिषद की कुछ जमीन पास की गत्ता फैक्ट्री की सीमा में आ रही है। इसके बाद से ही मार्केट को विकसित करने का कार्य तेज किया गया है। मार्केट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिसमें सीवरेज व्यवस्था, पेयजल लाइन, सड़क निर्माण व पार्क व स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की जाएगी।
गंदगी से अटी पड़ी मार्केट, होगी सफाई
मौजूदा समय में मार्केट क्षेत्र में गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदबू और गंदगी के कारण वहां से गुजरना भी मुश्किल है। पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और विधायक गोकुल सेतिया मार्केट का निरीक्षण कर चुके हैं और विभाग को इसे शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
6 बार समाधान शिविरों में लगा चुके है गुहार
मेला ग्राउंड प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के प्रधान रमेश साहुवाला ने बताया कि वर्ष 2003 से प्लॉट मालिक पजेशन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी कमेटी पिछले कई वर्षों से इस मामले को उठा रही है। छह बार समाधान शिविरों में मांग रख चुके हैं, लेकिन अब तक काम अधूरा है। कई बार नगर परिषद के चक्कर लगा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई प्लॉट मालिकों की मृत्यु हो जाने के बाद प्लॉट ट्रांसफर की प्रक्रिया भी रुकी हुई है, क्योंकि नगर परिषद के पास ट्रांसफर फॉर्म उपलब्ध नहीं हैं। सरकार ने 200 गज के प्लॉट की फीस 25,000 तय की है। प्रधान ने मांग की कि अधिकारी अब गंभीरता दिखाते हुए पजेशन की प्रक्रिया पूरी करें।















