रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। Welfare from Bony Cremation Remains: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 168 मानवता भलाई के कार्यों में से 102 वां ‘अस्थियों से परोपकार’ कार्य का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया के सचखंड वासी भक्त राम इन्सां के परिजनों ने भगत राम इन्सां की अस्थियों पर पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने व हरियाली को हरा भरा बनाने का संदेश दिया है। Ratia News
राम किशन व रमेश इन्सां ने बताया कि उनके पिता प्रेमी भगत राम इन्सां पानी समिति सेवादार पिछले दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्होंने पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए अपने पिता की अस्थियों पर पौधा रोपित करने का निर्णय लिया। यह निर्णय पर्यावरण के लिए सकारात्मक योगदान देता है। प्रदूषण पैदा करने के बजाय, इन अस्थियों ने हरियाली को बढ़ावा देकर इस से प्रदूषण कम करने में मदद करेगी। ब्लॉक प्रेमी सेवक देवराज इन्सां ने बताया कि ब्लॉक रतिया के पानी समिति के सेवादार भक्त राम इन्सां के निमित्त रखी गई नामचर्चा 2 मई, शुक्रवार को जैन समाधि बुढ़लाडा रोड रतिया में दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें:– Digital Fasting: रोजाना 2 घंटे की डिजिटल छुट्टी, बेहतर जीवन की गारंटी