Mandi Dabwali Railway Station: पीएम मोदी ने वीसी से किया मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण

Sirsa News
Sirsa News: इस अवसर पर विधायक आदित्य देवीलाल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त शांतनु शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

रेलवे भारत की एकता का प्रतीक – राज्यपाल

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा/पवन कुमार)। Dabwali News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। बीकानेर, राजस्थान से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आई है। Sirsa News

मंडी डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। उन्होंने टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत की, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। Sirsa News

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1,309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि यह प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है।

उन्होंने कहा कि 103 स्टेशनों के पुनर्विकास का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है। यह न केवल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। मंडी डबवाली स्टेशन आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बन गया है और यह यात्री सुविधाओं के नए मानक स्थापित करेगा।

4000 करोड़ की लागत से बीकानेर मंडल के 77 रेलवे स्टेशनों का किया पुनर्विकास

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 77 रेलवे स्टेशनों का लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। मंडी डबवाली, जो हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित सांस्कृतिक संगम का प्रतीक है, इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी के कारण यात्री सुविधाओं में विस्तार सीमित था, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उन्नत किया गया है।

ये सुविधाएं मिलेंगी | Sirsa News

उन्होंने बताया कि पुनर्विकसित स्टेशन में आधुनिक सुविधाएं जैसे टिकट काउंटर, विशाल वेटिंग हॉल, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था, वाटर बूथ, बेहतर साइनेज, कोच इंडिकेशन बोर्ड, और फुट ओवर ब्रिज शामिल किए गए हैं। सकुर्लेटिंग एरिया में आगमन-प्रस्थान की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग सुविधा में सुधार किया गया है। प्लेटफार्म शेल्टर गर्मी और बारिश में यात्रियों को राहत प्रदान करेंगे।

राज्यपाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से नौकरियां, आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे राज्य की प्रगति को गति मिलेगी।

बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय रेलवे को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ती है। उन्होंने प्रत्येक परिवार से आह्वान किया कि वे वर्ष में एक बार रेलवे के माध्यम से ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों की यात्रा अवश्य करें। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Fire: गुरुग्राम में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच घंटे बुझाने में लगे