नई दिल्ली। Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर देश का रुख एक बार फिर स्पष्ट किया और कहा कि ‘खून और पानी’ साथ-साथ नहीं बहेंगे। मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिये बिना सिंधु नदी जल समझौता और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर कहा, ‘भारत ने ठान लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बेहेंगे। Independence Day
मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘आॅपरेशन सिंदूर’ समेत अन्य कड़े कदमों की चर्चा कर भारतीय सेना के सामर्थ्य को नमन किया। उन्होंने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर दुश्मन ने कोई और दुस्साहस करने की हिम्मत की तो भारतीय सशस्त बल उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे युवा भविष्य का आधार हैं और रोजगार उन्हें मजबूती प्रदान करेगा इसलिए देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना बनाई गयी है जो आज से ही लागू की जा रही है। मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
सरकार की युवाओं को 15 हजार रुपए तक की पहली नौकरी की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज 15 अगस्त है और देश की आजादी की 79वीं सालगिरह है। देश के युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए आज से ही युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की जा रही हैं। युवाओं को रोजगार देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत तय किया गया है कि जो भी कंपनी ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएगी उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। Independence Day
उनका कहना था कि इस योजना से करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी ज्वॉइन करने वाले युवाओं को 15000 रुपये दिए जाएंगे। नये युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को सरकार की तरफ से 3000 रुपये प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी। इस योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन करेगा।
यह भी पढ़ें:– Independence Day 2025 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ट्रंप को दिया जवाब