
Merry Christmas 2025: नई दिल्ली। क्रिसमस के पावन अवसर पर गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन का दौरा किया और विशेष प्रार्थना सभा में सहभागिता की। इस मौके पर उन्होंने चर्च में बिताए पलों का एक वीडियो साझा करते हुए देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। Narendra Modi News
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि क्रिसमस आशा, अपनत्व और करुणा का संदेश लेकर आता है। उन्होंने चर्च में आयोजित प्रातःकालीन आराधना की झलकियां साझा करते हुए कहा कि यह पर्व मानवता के प्रति साझा दायित्व को और सुदृढ़ करता है। इस सेवा में दिल्ली और उत्तरी भारत से आए बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए।
प्रार्थना सभा के दौरान सामूहिक प्रार्थनाएं, क्रिसमस कैरोल और भजन प्रस्तुत किए गए। दिल्ली के बिशप, राइट रेवरेन्ड डॉ. पॉल स्वरूप ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना भी की। कार्यक्रम का वातावरण आध्यात्मिकता और सौहार्द से परिपूर्ण रहा। Narendra Modi News
क्रिसमस की भावना समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करे
एक अन्य संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित यह आराधना प्रेम, शांति और करुणा के शाश्वत मूल्यों को प्रतिबिंबित करती है। उन्होंने कामना की कि क्रिसमस की भावना समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह पर्व शांति, दया और आशा से परिपूर्ण हो। उन्होंने यीशु मसीह की शिक्षाओं को समाज में एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला बताया।
उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में निरंतर भाग लेते रहे हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने ईस्टर के अवसर पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की थी। उसी वर्ष क्रिसमस पर उन्होंने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक विशेष आयोजन भी किया था। वर्ष 2024 में वे केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित डिनर तथा कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।
इधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी क्रिसमस के अवसर पर एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। Narendra Modi News














