
Narendra Modi in Bihar: मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुँचे, जहाँ उन्होंने गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार।” PM Modi Bihar visit
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से प्रदेश के बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी।
विपक्ष पर तीखा प्रहार | PM Modi Bihar visit
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों, विशेषकर राजद और कांग्रेस, पर निशाना साधते हुए कहा: “ये दल केवल गरीबों, दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन असल में सिर्फ अपने परिवारों के हित देखते हैं। बिहार को इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि बिहार को राजनैतिक स्वार्थ की नहीं, विकासवादी सोच की जरूरत है और एनडीए की सरकार ने लगातार इस दिशा में कार्य किया है।
“बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल”
प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए नया नारा भी दिया:
“बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल।”
उन्होंने कहा कि पहले बिहार लालटेन के युग में था, लेकिन अब यह राज्य नई उम्मीदों और प्रगति की रौशनी की ओर बढ़ रहा है।
कल्याण योजनाओं का उल्लेख PM Modi Bihar visit
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में नीतीश कुमार सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है। साथ ही, केवल डेढ़ महीने में 24 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई। उन्होंने बताया कि जनधन योजना के तहत लाखों माताओं-बहनों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर किया गया है।
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती राजद-कांग्रेस सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा: “जब इन दलों की सरकारें थीं, तब विकास की राशि गरीबों तक नहीं पहुंचती थी। पूरे दस वर्षों में बिहार को केवल दो लाख करोड़ रुपये मिले। लेकिन 2014 के बाद हमारी सरकार ने बिहार को कई गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराए हैं।” “विकास रुका नहीं है, गति पकड़ चुका है”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में प्रगति की गति तेज है और यह राज्य नवीनता, सुशासन और विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा: “नई पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि दो दशक पहले बिहार हताशा और निराशा से जूझ रहा था। आज, एनडीए सरकार ने उसे नई ऊर्जा और दिशा दी है।” PM Modi Bihar visit
Narendra Modi’s Bihar visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे से गदगद एनडीए, बिहार को दी गई नई सौगातें