Amritsar Poisonous liquor Tragedy: पंजाब के अमृतसर में शराब का कहर! 14 लोगों की लील ली जिंदगी

Amritsar Poisonous liquor Tragedy: अमृतसर (पंजाब)। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम-से-कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस गंभीर घटना के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में नकली शराब के मुख्य सरगना प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ-साथ उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय (निवासी मारड़ी कलां), गुर्जंत सिंह तथा निंदर कौर (निवासी थीरेंवाल) को भी पकड़ा गया है। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। Amritsar News

प्रभजीत सिंह इस शराब को विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता था | Amritsar News

एसएसपी मनिंदर सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि कई गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु हो रही है। प्रारंभिक जांच और गिरफ्तारियों के पश्चात पता चला कि प्रभजीत सिंह इस शराब को विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक अन्य व्यक्ति, साहिब सिंह, इस नेटवर्क का मुख्य आपूर्तिकर्ता (किंगपिन) है, जिसे भी हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब किन कंपनियों या व्यक्तियों से खरीदी गई थी। पंजाब सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नकली शराब के धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। इस संबंध में पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 और आबकारी अधिनियम की धारा 61ए के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सरकारी स्तर पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने उन गांवों का दौरा किया जहाँ यह हादसा हुआ, और पीड़ित परिवारों को चिकित्सा सुविधा एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शराब माफियाओं का संपूर्ण नेटवर्क नष्ट किया जाएगा। Amritsar News

Haryana: करनाल के इस गांव में पड़ोसियों के बीच कहासुनी बनी जानलेवा, एक की मौत