मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। मुंबई में तेज बारिश हो रही थी, आसमान गरज रहा था, और इसी बीच विल्सन कॉलेज के BAMMC डिपार्टमेंट का बड़ा फेस्ट Polaris 2025 शुरू हो गया। इस बार यह फेस्ट बिल्कुल अलग अंदाज़ में शुरू हुआ — चमकदार रंगों, मस्ती भरे माहौल और पर्पल रंग की गाय जैसे खास मैस्कॉट के साथ। Polaris 2025
फेस्ट की शुरुआत OC Meet से हुई, जिसमें नए छात्रों को फेस्ट के काम-काज और नियमों के बारे में बताया गया। फेस्ट के एक प्रतिनिधि ने सच कहूँ के प्रतिनिधि को बताया कि “Polaris हमारे कॉलेज का सबसे बड़ा फेस्ट है, जहां हर छात्र कुछ नया सीखता है और खुद को दिखाने का मौका पाता है।”
इस बार फेस्ट की थीम थी “Apocrea” — मतलब एक ऐसी दुनिया, जहां लोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिलकर नई-नई चीजें बनाते हैं। थीम की घोषणा AV रूम में हुई और वहां का माहौल किसी फिल्म जैसे हो गया।
सच कहूँ प्रतिनिधि को एक आयोजक ने बताया कि “हम चाहते हैं कि स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिव सोच को खुलकर दिखाएं और टीम वर्क को समझें।”
एक हफ्ते बाद CL Meet हुआ, जिसमें सभी टीम लीडर्स ने हिस्सा लिया। जब सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी PR विभाग के प्रमुख ने एकदम अलग अंदाज़ में कार्यक्रम की शुरुआत की — आरती के साथ। तालियों की गूंज और पारंपरिक माहौल के बीच Core Committee ने एंट्री ली।
फेस्ट टीम प्रतिनिधि ने बताया कि “इस बार Polaris में सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि सीखने और कुछ नया करने का भी मौका है।”
इसके बाद कार्यक्रम और भी मज़ेदार हो गया — ट्रेजर हंट, तेज़-तर्रार सवाल-जवाब, बोली लगाने जैसे खेलों ने माहौल को और जोश से भर दिया।
फेस्ट की गेम्स टीम के प्रतिनिधि ने बताया कि “हमने ऐसी एक्टिविटीज़ रखी हैं, जिससे हर कोई टीम में काम करना सीखे और अपने दिमाग को अधिकतम स्तर तक इस्तेमाल करे।”
Polaris की खास पहचान है FLASHMOB — और इस बार भी ये धमाकेदार रहा। अचानक संगीत बजा और डांसर्स ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक समिति के एक सदस्य ने बताया कि अब यह साफ है कि Polaris 2025 शुरू हो चुका है और यह रुकने वाला नहीं है और हर तरफ खुशियाँ फैला रहा है।
अंत में यह बताना आवश्यक है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ तथा मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस उत्सव के आधिकारिक मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान व ‘आप’ सुप्रीमो केजरीवाल ने शहीदों के सपने साकार करने का लिया संकल्प