Haryana: छछरौली, सच कहूं राजेंद्र कुमार। उपमंडल अधिकारी(ना0) जसपाल सिंह गिल एवं डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह ने साढ़ौरा में नकटी नदी व व्यासपुर में सोमनदी क़े तटबंधों के साथ लगते गावों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। पिछले कई दिनों से लगातार तेज बरसात के चलते हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से होकर बहने वाली सोमनदी, नकटी नदी तथा पथराला नदी उफान पर हैं। नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ने से आस-पास के गाँवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस अवसर पर एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा बाढ़ के पानी से निपटने के लिए संभावित गाँवों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खानुवाला, चिंतपुर, मानीपुर सहित अन्य संवेदनशील गाँवों में प्रशासन निरंतर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा व्यासपुर क्षेत्र लगातार हो रही बरसात से उत्पन्न हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोम नदी व नकटी नदी के किनारे बसे गांव रंजीतपुर, रानीपुर, भमनौली, चिन्तपुर, खानुवाला,मलिकपुर बांगर आदि गांवों में सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध बनाए गए हैं। बरसात का पानी नदियों से बिना किसी अवरोध के गुजर रहा है। बरसात बंद होने से अब जलस्तर में लगातार कमी आ रही है।
एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई। लोगों ने प्रशासन द्वारा किए गए बाढ़ राहत प्रबंधों को लेकर संतुष्टि जाहिर की। डीएसपी हरविंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। गाँवों के प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, साढ़ौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।