फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का में चाइना डोर के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि किसी दुकानदार ने बाजार में चाइना डोर बेची तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार नजदीक है और लोग पहले से ही पतंगबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और बच्चों को भी यह डोर न खरीदकर दें। उन्होंने कहा कि इस पर पाबंदी है और यह डोर जानलेवा साबित हो रही है। एसएचओ ने कहा कि चाइना डोर से कई हादसे हो चुके हैं और यह लोगों की जान के लिए खतरा है। ऐसे में पुलिस किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Theft News: चोरी करने आए नशेड़ी गाड़ी छोड़ हुए फरार















