पुलिस ऑपरेशन प्रहार, सुबह 7 घंटे रोड पर रहे जवान, 36 बेल जंपर समेत 50 गिरफ्तार

Sonipat News
Sonipat News: पुलिस ऑपरेशन प्रहार, सुबह 7 घंटे रोड पर रहे जवान, 36 बेल जंपर समेत 50 गिरफ्तार

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: सोनीपत मे पुलिस महानिदेशक शत्रु जीत कपूर के आदेश और पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन प्रहार पुलिस ने 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध ओर अपराधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से से चलाए गई विशेष अभियान में जिले के सभी पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में 80 पुलिस टीम में तैनात 496 जवानों ने भाग लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियान के दौरान तीन नय मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए थे। Sonipat News

जिनमें 3 आरोपियों से 323 बोतल देसी, 145 बोतल अंग्रेजी और 12 बोतल वियर बरामद की गई। एक अन्य मामले में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के साथ एक आरोपी को एक किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस के अलावा 3 उद्घोषित अपराधी और 36 बेल जंपर भी पुलिस की गिरफ्त में आए। विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली और लेन ड्राइविंग के नियमों के उल्लंघन के 214 चालान कांटे। Sonipat News

साथ ही आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रति जागरुकता किया गया। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते कहा कि जी जिले में उनके लिए कोई स्थान नहीं है और उन्हें या जिला छोड़ना होगा या अपराध। उन्होंने ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने नागरिको से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित थाना चौकी में दे और जिले तो अपराध मुक्त बनाने में सहयोग दें।

यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने अनाज मंडी में की छापेमारी