कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दस माह पूर्व घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। विगत 04 मार्च को असलम निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान ने गांव के ही कुछ लोगो पर घर में घुसकर उसके भाई अफसर व भतीजी शाइस्ता के साथ में गाली-गलौच, मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोप में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे। Kairana News
इसी क्रम में एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खादर क्षेत्र की दभेड़ी खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी ने मंगलवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर घटना के बाद से वांछित चल रहे आरोपी इस्तकार निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान को कस्बे के बाईपास पर स्थित खुरगान अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:– Anganwadi: 38 साल से अधिक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुईं आंगनवाड़ी हेल्पर राजकुमारी















