
राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजगढ थाना पुलिस ने राजगढ थाने में बने स्वागत कक्ष में बैठे शराब ठेका पर फायरिंग प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को रविवार शाम को दो अवैध हथियार पिस्टलों सहित गिरफ्तार किया है। रामनिवास एएसआई ने दोनों आरोपियों की कब्जे से दो अवैध देशी कट्टा पिस्तौल बरामद की है। जिनको पुलिस ने सजगता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस थाने में ही अवैध हथियार पिस्टलों सहित धर दबोचा। शाम सात बजे के करीब दी जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि रविवार को पुलिस थाने में दो युवक स्वागत कक्ष में बैठे हुए थे। Sadulpur News
पुलिस ने जब दोनों से पुलिस थाने में आने के बाबत पूछताछ की तो दोनों घबरा गए, शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों की कपड़ों की तलाशी लेकर कपड़ों में छुपाए हुए हथियार दो पिस्टल बरामद किये। पूछताछ करने पर आरोपियो ने अपना नाम सचिन उर्फ नोटी पुत्र राजकुमार जांगिड़ उम्र 24 साल निवासी शेरला पुलिस थाना बहल जिला भिवानी हरियाणा व विरेन्द्र उर्फ अंकुश पुत्र रतनलाल मेघवाल उम्र 23 साल निवासी शेरला पुलिस थाना बहल जिला भिवानी हरियाणा होना बताया। सचिन उर्फ नोटी व विरेन्द्र उर्फ अंकुश की तलाशी ली गई तो दोनो शक्सों के पास दो अवैध देशी कट्टा पिस्टल बरामद हुए। जिस पर दोनों आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है। थाना अधिकारी सिहाग ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले राजगढ शहर में शराब ठेका पर फायरिंग की घटना को अन्जाम देकर तीन युवक फरार हो गये थे। Sadulpur News
अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग की घटना कारित करने के बाद पुलिस अधीक्षक जिला चूरू जय यादव एवं अति. पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग व प्रकरण के अनुसधान अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर प्रकरण की घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को नामजद किया गया तथा चार आरोपीगण को बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर लिया गया। शराब ठेका फायरिंग प्रकरण में अभियुक्त सचिन उर्फ नोटी व विरेन्द्र उर्फ अंकुश दोनों ही मुख्य अभियुक्त हैं, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। कार्यवाही में पुलिस थाना राजगढ टीम में रामनिवास एएसआई, नरपत कास्टेबल व सुनिता महिला कास्टेबल आदि शामिल रहे। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बैटरी चोरी की गुत्थी सुलझाई, आरोपी काबू