जाखल (तरसेम सिंह)। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में जाखल की नई बस्ती में किराए के मकान में रह रहे करीब 30 कश्मीरी युवकों की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच की। सभी युवकों को थाने बुलाकर उनके पहचान पत्र और दस्तावेजों की पड़ताल की गई। युवकों ने बताया कि वे शादी-विवाह में बेटर का काम करते हैं, लेकिन अधिकतर के पास स्थानीय गवाही या शिनाख्त नहीं थी।
इस पर पुलिस ने मकान मालिक को सख्त निर्देश दिए कि बिना पहचान और पुलिस सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को मकान किराए पर न दें। साथ ही अन्य मकान मालिकों को भी चेताया गया कि वे किरायेदारों का पूरा बायोडाटा और तस्दीक कराएं। थाना प्रभारी ने कहा कि “बिना सत्यापन किराए पर मकान देना अपराध की श्रेणी में आता है।” पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।















