Badaun Encounter: बदायूं में पुलिस मुठभेड़: गोकशी का शातिर अपराधी गिरफ्तार

Uttar Pradesh News
Arrested

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सहसवान थाना पुलिस ने गोकशी के एक कुख्यात आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और गोवध से जुड़े उपकरण बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जुनैदपुर और खंदक गांव के बीच जंगल में सक्रिय हैं और गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया। Badaun News

पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सिपाही नितिन बालियान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं, जिससे एक बदमाश बहारे आलम के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही पकड़ा गया। उसका साथी मोहम्मद शमशेर उर्फ शमशीर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल सिपाही और आरोपी दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, बहारे आलम पर पहले से हत्या के प्रयास और गोवध अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा, कारतूस और गोकशी के औज़ार मिले।

मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में कई अधिकारी और सिपाही शामिल थे। पुलिस ने फरार अपराधी की तलाश तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गोकशी गिरोह में और कितने लोग सक्रिय हैं। Badaun News