मनीषा के हत्यारों को जल्द गिरफ़्तार करे पुलिस

Kalanwali News
Kalanwali News: मनीषा के हत्यारों को जल्द गिरफ़्तार करे पुलिस

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज़)। Kalanwali News: युवा इनेलो हलका कालांवाली उपप्रधान नवदीप पुनिया ने भिवानी में शिक्षक मनीषा की हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ़्तार करने की माँग की। जारी बयान में पुनिया नें कहा कि शिक्षक की हत्या हुई एक हफ़्ता हो चुका है परंतु पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुँच पाई हे इससे पता चलता है कि प्रदेश में की कानून व्यवस्था का हाल कितना बुरा है। युवा इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में अपराधी दनदनाते घूम रहे हैं और उन्हें मनमानी करने से रोकने वाला कोई नहीं है। Kalanwali News

भाजपा सरकार और उसके नेता अपने हर एक भाषण में रामराज की बात करते हैं जबकि की हकीकत ये है कि प्रदेश में रामाराज नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है और इसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। प्रदेश के हालात इतने विकट हो चुके हैं की बहन बेटियां अब अकेले घर से निकलना खतरे से खाली नहीं रहा है पुनिया नें सरकार से माँग कि मनीषा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ़्तार करे और और उन्हें सख़्त सजा दिलवाई। Kalanwali News

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद पुलिस  की नई पहल, “ऑपरेशन सवेरा” को मिलेगा नया स्वरूप