पुलिस ने गैंगस्टर पर की कार्यवाही 1 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति को किया कुर्क

Sirsaganj
Sirsaganj पुलिस ने गैंगस्टर पर की कार्यवाही 1 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति को किया कुर्क

सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्रा अधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार व थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने पुलिस टीम के साथ जिलाधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव की 1 करोड़ 25 लाख रुपए की अचल सम्पत्ती को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव थाना नसीरपुर फिरोजाबाद का गैंस्टर अभियुक्त है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों को विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने भारी पुलिस फोर्स व राजस्व टीम के साथ थाना नसीरपुर के गैंगस्टर अपराधी अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव पुत्र स्व0 अतेन्द्र कुमार उर्फ अतेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती (1.तीन मंजिला मकान मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद, 2.मकान करहल रोड़ दीनानाथपुरम के पास मौहल्ला श्यामनगर गली नम्बर-03 कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, 3.पाँच बीघा कृषि भूमि गाटा संख्या 1016 ग्राम रुधैनी, 4.एक प्लॉट 111.52 वर्ग मीटर गाटा संख्या 1417 करहल रोड़ स्थित दीनानाथपुरम मौहल्ला श्यामनगर कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजबाद, 5.एक प्लॉट 92.93 वर्ग मीटर गाटा संख्या 1330 अर्जुनपुरा सोथरा रोड़ के पास ग्राम सिरसाखास थाना सिरसागंज फिरोजाबाद जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए को बुधवार को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

क्षेत्राधिकार सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव की कुल मूल्य 57 लाख 14 हजार 04 सौ चौरासी रुपए (57,14,484.80 रुपए जिसकी बाजारू कीमत करीब 01 करोड़ 25 लाख रुपए है ।) की अचल सम्पत्ती को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सीटू यादव के साथ अपराध करने वालों की भी तलाश की जा रही है जिन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।