स्नातकोत्तर हिंदी के परीक्षा परिणाम में भी छाई शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं

हिंदी एमए अंतिम वर्ष में पूजा ने 495 अंक के साथ विवि में किया टॉप

  • प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए स्नातकोत्तर हिंदी के परीक्षा परिणाम में भी शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है। हिंदी एमए अंतिम वर्ष में महाविद्यालय की छात्रा पूजा ने 495 अंक अर्जित करते हुए 82.5 प्रतिशत के साथ विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें:– खेलों हरियाणा यूथ गेम्स, 1144 लड़के और लड़कियां लेंगे भाग

महाविद्यालय की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष पूनम धमीजा ने बताया कि हिंदी एमए फाइनल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी टॉप 10 में शामिल 8 छात्राएं शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय की है। जिनमें आशा व पूनम ठाकुर ने 484 अंक (80.4 प्रतिशत ) के साथ चौथा स्थान, कुमारी अक्की कौर ने 479 अंक (79.83 प्रतिशत) के साथ छठा स्थान, कुमारी कनिका, कुमारी पूनम व कुमारी पूनम ने 476 ( 79.33 प्रतिशत) के साथ सातवां स्थान और कु पूनम ने 473 (78.8 प्रतिशत) अंकों के साथ विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है।

पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहीं छात्राएं: डॉ. गीता मोंगा

प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने छात्राओं की अद्भुत सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष पूनम धमीजा, स्टाफ शालू व सुमन के कड़े परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा हिंदी विभाग की छात्राएं हर बार मेरिट में स्थान बनाए हुए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समय-समय पर शिक्षा व खेल संबंधित टिप्स छात्राओं को मार्गदर्शन करते हैं। जिनकी बदौतल महाविद्यालय की छात्राएं खेल ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने पूज्य गुरु जी से छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकवर्ग के प्रति भी बधाई प्रेषित की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here