खेत में ले जाने पर अनहोनी की आशंका में चलते भागकर स्कूल पहुंची बालिका
हनुमानगढ़। घर से स्कूल के लिए निकली एक बालिका की सजगता के कारण उस के साथ बुधवार को अनहोनी होते-होते टल गई। बालिका को रास्ते में मिला एक अज्ञात व्यक्ति उसके पिता का दोस्त होने की बात कहकर बालिका को बाइक पर बैठाकर सूनसान खेत में ले गया। अनहोनी की आशंका के चलते बालिका वहां से भागकर स्कूल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी स्कूल स्टाफ को दी। Hanumangarh News
बालिका ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब आठ घर से स्कूल के लिए निकली। रास्ते में बाइक पर आया एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आकर रूका और कहा कि वह उसके पापा का परिचित है। वह उसे स्कूल छोड़ देगा। इस कारण वह उसके साथ बाइक पर बैठ गई।
रास्ते में उसका भाई भी पैदल स्कूल जा रहा था। जब उसने बाइक चालक को कहा कि वह उसके भाई को भी बाइक पर बैठा ले लेकिन उसे मना कर दिया और बाइक को वापस मोडकर खेत में ले गया। वहां घास की गठड़ी उठवाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि उसे स्कूल जाने में देरी हो रही है। जब उक्त व्यक्ति जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ने लगा तो वह अनहोनी की आशंका के चलते वहां से भागकर अपने भाई के साथ स्कूल आ आई और स्टाफ को बताया।
उधर, घटनाक्रम का पता चलने पर विद्यालय प्रिंसिपल ने बालिका के परिजनों को स्कूल बुलाकर पूछताछ की। प्रिंसिपल ने बताया कि बच्ची का स्कूल से घर करीब ढाई से तीन किलोमीटर दूर है। वह घर से पैदल ही स्कूल आती-जाती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। बालिका के परिजनों को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात शख्स के बारे में पता लगाने को कहा गया है। Hanumangarh News
Road Accident: महेन्द्रा एक्सयूवी की चपेट में आई स्कूटी, मां-बेटी घायल, मां हायर सेंटर रेफर















