Punjab flood latest Update: पंजाब में बाढ़ के बाद के हालात हुए अपडेट, देखें पंजाब सीमा पर बाढ़ का असर

Punjab flood News
Punjab flood latest Update: पंजाब में बाढ़ के बाद के हालात हुए अपडेट, देखें पंजाब सीमा पर बाढ़ का असर

Punjab flood latest Update: गुरदासपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के कई क्षेत्रों में आई बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। पानी घटने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान क्षतिग्रस्त चौकियों को दोबारा व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। बाढ़ ने बीएसएफ की कई बॉर्डर आउटपोस्ट को गम्भीर क्षति पहुँचाई थी। Punjab flood News

जानकारी के अनुसार, बाढ़ के दौरान अनेक स्थानों पर जलभराव इतना अधिक हो गया कि सुरक्षा कारणों से दर्जनों चौकियों को खाली करना पड़ा। इस आपदा में बीएसएफ जवानों ने न केवल अपनी ड्यूटी निभाई बल्कि लगभग 550 नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। बाढ़ की मार से करतारपुर कॉरिडोर का ढांचा भी प्रभावित हुआ है।

सबसे पहले बाढ़ का असर सीमा चौकियों पर हुआ

गुरदासपुर सेक्टर के बीएसएफ उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जे.के. बर्डी ने बताया कि सबसे पहले बाढ़ का असर सीमा चौकियों पर हुआ। तेज बहाव के चलते कई पोस्ट जलमग्न हो गईं, बावजूद इसके सीमांत इलाकों में जवानों की तैनाती जारी रही। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सेना और बीएसएफ के संयुक्त प्रयासों से लगभग 1,200 जवानों और सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। Punjab flood News

डीआईजी बर्डी ने यह भी स्पष्ट किया कि पानी भरे होने के बाद भी हर चौकी पर 15 से 20 जवान तैनात रहे, ताकि सीमा पर किसी भी गतिविधि पर सतर्क निगाह रखी जा सके और स्थानीय लोग सुरक्षित रह सकें। अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद क्षतिग्रस्त चौकियों की मरम्मत की जा रही है और प्रभावित गाँवों में मेडिकल कैंप स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि बीमारियों का प्रसार न हो।

श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी जलप्रलय से नुकसान पहुँचा है। श्रद्धालुओं के आवागमन का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे शीघ्र दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही दर्शन के लिए मार्ग फिर से खोला जाएगा। Punjab flood News

Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी