जानसठ (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Jansath News: बृहस्पतिवार को भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर प्रजापति समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जैसे ही वे जानसठ पहुंचे, वहां कस्बा स्थित मेहलकी गांव के पूर्व प्रधान राजकुमार उर्फ राजू प्रजापति के आवास पर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। Jansath News
इस अवसर पर उन्होंने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भागीदारी पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना है। Jansath News
एक सवाल के जवाब में प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि अब तक की सभी सरकारों में आम नागरिकों का शोषण हुआ है। आज भी करोड़ों लोगों के पास न तो रहने के लिए मकान है, न ही अच्छी शिक्षा और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं। इन मुद्दों को लेकर भागीदारी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। Jansath News
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रजापति समाज की जनसंख्या 18 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन उन्हें आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। चित्रकूट जैसे इलाकों में लोग आज भी मकान के अभाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
प्रेमचंद प्रजापति ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिल्पकार समुदाय की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वादा कर सपा ने केवल वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन इसे कभी ईमानदारी से पूरा नहीं किया। भागीदारी पार्टी अब इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है।
इस दौरान भागीदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और 2022 के विधानसभा चुनाव में खतौली से प्रत्याशी रहे रमेश चंद्र प्रजापति, गांव मेहलकी के पूर्व प्रधान राजकुमार प्रजापति, जयकिशोर प्रजापति, सोनू प्रजापति, राहुल प्रजापति, भवन सिंह प्रजापति सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। Jansath News
यह भी पढ़ें:– Mandi Dabwali Railway Station: पीएम मोदी ने वीसी से किया मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण