खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: बिहार में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो पदक जीतकर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में तमन्ना ने 71 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जबकि आदित्य ने 96 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर मे भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, नेटबॉल कोच संसार दहिया व अभिभावकों ने खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि तमन्ना इससे पहले चार बार और आदित्य तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके है । इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने प्रताप स्कूल को शिक्षा एवं खेलों का उत्कृष्ट केंद्र बताते हुए कहा कि विद्यालय के वेटलिफिटंग के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2 व नेशनल लेवल पर 40 पदक जीत चुके हैं। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत, अनुशासन, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन, को दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Crime News: कैथल में दिल दहला देने वाली घटना, दो किशोरों की गर्दन काटकर हत्या