एयरो-स्केटोबॉल में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड सहित 24 पदको पर किया कब्जा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: एयरो-स्केटोबॉल में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड सहित 24 पदको पर किया कब्जा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला स्तरीय एयरो सकेटोबाल में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, 10 रजत एवं 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विवान ने 1 स्वर्ण व 2 रजत, विनीत ने 2 रजत, वंश ने 2 स्वर्ण, मोक्ष ने 2 स्वर्ण व 1 रजत, लक्ष्य ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य, विशेष ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य, श्रीकांत ने 3 स्वर्ण व 1 रजत तथा मनन ने 1 स्वर्ण व 3 रजत पदक प्राप्त किए। इन सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एयरो-स्केटोबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

पहुंचने पर प्रधानाचार्या दया दहिया, अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, डॉ. दीपिका दहिया एवं स्केटिंग कोच सुश्री सुमन लता ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया कहा, “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। एयरो-स्केटोबॉल जैसे आधुनिक खेलों में सफलता यह दर्शाती है कि हमारे विद्यार्थी शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ एकाग्रता, रणनीति और आत्म अनुशासन में भी दक्ष हैं। ये पदक केवल जीत नहीं हैं, बल्कि निरंतर अभ्यास, सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच का परिणाम हैं। प्रताप स्कूल में हम शिक्षा के साथ खेलों को भी समान महत्व देते हैं, ताकि विद्यार्थी भविष्य में हर क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त कर सकें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– डेरा श्रद्धालुओं ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलवाकर निभाया इन्सानियत का फर्ज