1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी
- डीसी व एसपी ने किया आयोजन स्थल व हॉफ मैराथन रूट का दौरा
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार सायं डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी ने मैराथन रूट सहित 12 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठकों को लेकर आरकेएसडी कॉलेज का दौरा किया। जहां तैयारियों की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया। Kaithal News
डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी सबसे पहले आरकेएसडी कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रिंसिपल कक्ष, मुख्य सभागार कक्ष का दौरा किया। इसके साथ-साथ पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों ने मैराथन रूट का बारीकि से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला प्रभारी अमरपाल राणा सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, प्रिंसिपल एसएस मैहला, प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष श्याम बंसल, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, मनीष शर्मा, शैली मुंजाल सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
शनिवार दोपहर बाद कैथल आयेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी | Kaithal News
निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में डीसी प्रीति ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार बाद दोपहर कैथल पहुंचेंगे। जहां वे आरकेएसडी कॉलेज में आमजन से मिलने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसके साथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। रविवार सुबह यानी 13 जुलाई को सुबह पांच बजे हॉफ मैराथन का आयोजन होगा। जिसे मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 12 व 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।
1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी: एसपी मोदी
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैराथन रूट पर करीब 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे जिलों से दो डीएसपी की अगुवाई में एक कंपनी अतिरिक्त तौर पर तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा विरोधी मुहीम के तहत पुलिस ने कई गांवों को नशामुक्त घोषित किया है। यह एक निरंतर प्रक्रिया है। इसलिए लोग हॉफ मैराथन में भाग लेकर ड्रग फ्री हरियाणा के संकल्प को मजबूत करें।
मैराथन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार
डीसी प्रीति ने बताया कि 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को एक लाख 21 हजार रुपये, द्वितीय को एक लाख रुपये तथा तृतीय को 75 हजार रुपये का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। पांच किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन होगी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग कैटेगरी बनाई गई है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– फोन की कॉल डिटेल से मामले में आया नया मोड़, अब गैर इरादतन हत्या के केस में 3 आरोपी गिरफ्तार