94 वर्षीय ईलम चंद इन्सां प्रधानमंत्री व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में हुए पुस्कृत

Sirsa News
94 वर्षीय ईलम चंद इन्सां प्रधानमंत्री व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में हुए पुस्कृत

जीते दो स्वर्ण, अब तक जीत चुके हैं 545 पदक

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। इन्सान में अगर जज्बा और हौंसला हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे वह उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों न हो। जिस उम्र में लोग खाट पकड़ लेते हैं, उस उम्र में ये वयोवृद्ध एथलीट युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। इस बार शाह सतनाम जी पुरा निवासी 94 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी व वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां ने हरियाणा के हिसार और कैथल में हुई स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। Sirsa News

अपनी जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और रहमत को दिया।मिली जानकारी के अनुसार हिसार के गुरु जम्भेश्वर यूूनिवर्सिटी में 27 दिसम्बर को हुई 34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ईलम चंद इन्सां ने 80 वर्ष आयु वर्ग में खेलते हुए त्रिकूद स्पर्धा (ट्रिपल जंप) में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने कैथल के भगत सिंह स्टेडियम में 20 और 21 दिसम्बर को हुई खेलो गांव स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 60 वर्ष आयु वर्ग में खेलते हुए लंबी कूद (लांग जंप) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा में स्थित शाह सतनाम जी पुरा कॉलोनी में रह रहे हैं

मूल रुप से उत्तर-प्रदेश के बागपत जिले के गांव रंछाड़ के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय वयोवृद्ध योग खिलाड़ी डॉ. ईलम चंद इन्सां वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा में स्थित शाह सतनाम जी पुरा कॉलोनी में रह रहे हैं। खेलने से पूर्व वह 16 वर्ष तक स्कूल में प्रिंसिपल की सेवाएं दे चुके हैं। योग की शुरुआत उन्होंने सन् 2000 में की। तब से अगर यह जिस भी प्रतियोगिता में खेलने जाते हैं, वहां से कोई न कोई पदक लेकर ही लौटते हैं। वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां अब तक वह 545 पदक जीत चुके हैं जिसमें 113 अंतर्राष्ट्रीय, 250 र्राष्ट्रीय तथा अन्य स्टेट, जिला, ग्रामीण स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और महामहिम उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान से पुस्कृत हैं। Sirsa News