Narendra Modi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया ये बड़ा दावा

Narendra Modi News

Bihar Election 2025: नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में नई गति आ गई है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ जनता तक पहुँचने में जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं से जुड़ने के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत – महिला संवाद’ कार्यक्रम के माध्यम से संपर्क साधा। Narendra Modi News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह अभूतपूर्व है। जहाँ-जहाँ वे रैलियों में पहुँचे, उन्होंने देखा कि प्रत्येक सभा में भीड़ पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ती जा रही है। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी अत्यंत प्रेरणादायक बताई गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संकल्प को प्रभावी रूप से जमीन पर उतार रही हैं।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी जन समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में हुए विकास कार्यों ने राज्य के गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इसी कारण बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार को रिकॉर्ड बहुमत देने का मन बना चुकी है। Narendra Modi News

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने उनके लिए अनेक योजनाएँ लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ घर-घर तक पहुँचा है। बिजली बिल में कमी, निःशुल्क यूनिट बिजली उपलब्धता तथा कई शहरों में मेट्रो परियोजनाओं की तैयारी को उन्होंने बिहार के विकास के महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व के ‘जंगलराज’ में महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना तक कठिन था, जबकि आज बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में निर्भय होकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएँ अब सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ रही हैं और अपने आत्मविश्वास से राज्य की प्रगति को नई दिशा दे रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जब शासन पारदर्शी हो और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हो, तभी महिलाओं को उन्नति के अवसर मिलते हैं। प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना, जीविका समूहों और डेयरी परियोजनाओं को महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण बताया। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार ऐसा जनादेश देगी जिससे झूठ फैलाने वालों, राज्य को अराजकता में ढकेलने वालों और परंपराओं का अनादर करने वालों को स्पष्ट संदेश मिल सके। Narendra Modi News