गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की वर्ष- 2026 में प्राथमिकताएँ: सुरक्षित और अपराध-मुक्त शहर का संकल्प
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नववर्ष 2026 के आगमन के साथ गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने समाज की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की मजबूती और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपनी वार्षिक प्राथमिकताएँ घोषित की हैं। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में यह योजना वर्ष 2025 में किए गए अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के सफल प्रयासों पर आधारित है।
पुलिस कमिश्नरेट का उद्देश्य स्पष्ट है, अपराध की दर को न्यूनतम स्तर पर लाना और नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करना। श्री गौड़ के अनुसार जनपद के नागरिको को भय मुक्त माहौल देना और जन की सुरक्षा के लिए उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जिले को अपराध मुक्त बनाने के साथ -साथ आमजन को बेहतर सुरक्षा और बेहतर यातायात व्यवस्था देने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
मिशन नशा-मुक्त गाजियाबाद | Ghaziabad News
अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ सतत अभियान के तहत कमिश्नरेट गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार और नशाखोरी पर विशेष ध्यान दे रहा है। वर्ष 2026 में पूरे कमिश्नरेट में नशा मुक्त गाजियाबाद बनाने हेतु:,कमिश्नरेट और जोनल स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सेल का सक्रिय संचालन। बीटवार अपराधियों की पहचान और कठोर कार्रवाई। नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कानून प्रवर्तन।
मिशन जाम-मुक्त गाजियाबाद
यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता के लिए जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करना अहम है। वर्ष 2026 में ट्रैफिक प्रबंधन के तहत:यातायात पुलिस के आधारभूत ढांचे का विकास: ट्रैफिक बूथ, निरीक्षक कार्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय।सड़क नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता अभियान।नशे में वाहन चलाने और नियम उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
मिशन अवैध-शस्त्र मुक्त जनपद
अवैध हथियारों के प्रसार पर रोक लगेगी। अवैध शस्त्र अपराध और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। वर्ष 2026 में:अवैध शस्त्रधारियों और निर्माताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई। जोनल स्तर पर निगरानी और रणनीतिक संचालन।हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसी गंभीर घटनाओं की रोकथाम। Ghaziabad News
अभियोगों कीए विवेचना और दोषसिद्धि
साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली के लिए कमिश्नरेट के सभी थानों में पंजीकृत मामलों की विवेचना इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। अपराधियों को सजा दिलाना प्राथमिकता रहेगी। अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी।गवाहों और साक्ष्यों की समय पर अदालत में पेशी। अधिकतम अपराधियों को दोषी ठहराने के लिए न्यायालयीन प्रक्रिया का सटीक पालन।
साइबर और महिला अपराध पर पैनी नजर
साइबर अपराध से निपटने के लिए अभियान,पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन। सीसीआईटी और थानों पर गठित साइबर सेल की सक्रिय निगरानी। महिला सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र। 20 पिंक बूथ और परिवार परामर्श केंद्र संचालित।महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाना।
संपत्ति और शरीर संबंधी अपराधों की रोकथाम
सघन एवं प्रभावी वाहन चेकिंग,विगत 10 वर्षों के अपराधियों का सत्यापन और निगरानी। बीटवार गंभीर प्रकरणों की पहचान और निरोधात्मक कार्रवाई।छोटी घटनाओं पर भी समय रहते प्रभावी कार्रवाई।
तकनीकी नवाचार और आधारभूत संरचना
सॉफ्टवेयर और डिजिटल पहल , 2025 में लॉन्च किए गए सॉफ्टवेयर का 2026 में पूर्ण उपयोग।पारदर्शी, सुविधाजनक और पेपरलेस कार्यवाही। और थानों और कार्यालयों का विकास, विवेचकों, आगंतुकों और महिला कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था।मेस, बैरकों की सफाई और सौंदर्यीकरण। नए थानों/कार्यालयों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन और गुणवत्ता जांच।
कमिश्नरेट पुलिस की नागरिकों से अपील
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त श्री गौड़ ने जनपद के नागरिकों से अनुरोध किया है कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार, नशाखोरी, अवैध शस्त्रों और यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित किसी भी संदिग्ध जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण गोपनीय रखी जाएगी। Ghaziabad News
संदिग्ध कार्यों/व्यक्ति की सूचना देने के मोबाइल नंबर
- पुलिस आयुक्त गाजियाबाद: 9643322900
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध): 9643323700
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं यातायात): 9643320500















