PBKS vs MI IPL 2025 Final: अहमदाबाद। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को पाँच विकेट से पराजित किया और पहली बार आईपीएल के फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। PBKS vs MI
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मात्र 41 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और पाँच चौके शामिल थे। अय्यर ने अंतिम ओवर में युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई। उन्होंने नेहल वढेरा (48 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की।
पंजाब की पारी की शुरुआत प्रियांश आर्य (20 रन, 10 गेंद) और जोश इंग्लिस (38 रन, 21 गेंद) ने तेज़ी से की। प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह क्रमशः 6 और 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्कस स्टॉयनिस 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने दो विकेट झटके, वहीं ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह अपने चार ओवर में 40 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब मुंबई इंडियंस ने 200 या उससे अधिक रन बनाकर मैच गंवाया। PBKS vs MI
श्रेयस अय्यर ने एक अनूठा कीर्तिमान भी स्थापित किया | PBKS vs MI
इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने एक अनूठा कीर्तिमान भी स्थापित किया। वे आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुँचाया है—2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (जो विजेता बनी), और अब 2025 में पंजाब किंग्स।

इससे पूर्व, टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 203 रन बनाए। उनकी ओर से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने 29-29 गेंदों पर 44-44 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो ने 38 रन और नमन धीर ने 37 रन की उपयोगी पारियाँ खेलीं। पंजाब की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजाई को दो विकेट मिले, जबकि काइल जैमिसन, मार्कस स्टॉयनिस, वैशाख विजय कुमार और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
अब आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को इसी मैदान पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी, जिससे यह तय हो गया है कि इस वर्ष टूर्नामेंट को नया विजेता मिलेगा। PBKS vs MI
PBKS vs MI IPL 2025: क्वालीफायर-2 से पहले इस तेज गेंदबाज ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!