Amritsar: अमृतसर में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक विशेष अभियान चलाकर अवैध हथियार और हवाला कारोबार से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद की है। Amritsar News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए हथियारों में अत्याधुनिक पिस्तौलें शामिल हैं, जिनमें ग्लॉक, बरेटा और .30 बोर की कई पिस्तौलें पाई गईं। इसके अलावा लगभग ढाई लाख रुपये की हवाला राशि भी बरामद की गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सीमा पार बैठे लोगों के संपर्क में थे और सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देश प्राप्त कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क का मकसद राज्य में अस्थिरता फैलाना था। आरोपियों पर अमृतसर के गेट हकीमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब इनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की गहन पड़ताल की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करी, हथियार सप्लाई और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में अमृतसर पुलिस ने एक अन्य ऑपरेशन में 7 किलो से अधिक हेरोइन भी बरामद की थी, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े गिरोह का हाथ होने का खुलासा हुआ था। Amritsar News