पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आर्मेनिया में छिपे गैंगस्टर के तीन साथी हथियार सहित गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

Punjab Police: अमृतसर। पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के जाल पर बड़ी कार्यवाही करते हुए विदेश में छिपे गैंगस्टर राजा हरूवाल से जुड़े एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर तथा काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान टीम ने उनके पास से दो 30-बोर पिस्तौलें तथा 15 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में जानकारी डीजीपी ने ‘एक्स’ पर साझा की। Punjab News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर राजा हरूवाल के निर्देशों पर अवैध गतिविधियाँ चला रहे थे। हरूवाल हथियारों की आपूर्ति, डिलीवरी और फिरौती के तंत्र का संचालन कर रहा है। यह मॉड्यूल पंजाब में हथियारों तथा धन के आवागमन का काम करता था और दबाव बनाकर उगाही के लिए विभिन्न स्थानों की रेकी भी करता रहा है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर जिलों में अपहरण, हत्या के प्रयास एवं अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर एसएसओसी और काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने संयुक्त जाल बिछाकर आरोपियों को हथियार प्राप्त करते समय ही पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने राजा हरूवाल से सीधा संपर्क होने की पुष्टि की। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह हाल ही में हुई गोलीबारी और फिरौती की कुछ घटनाओं में भी शामिल रहा है।

डीजीपी ने कहा, “पंजाब पुलिस संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए है। अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा।” उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली सूचनाओं के आधार पर दूसरे सदस्यों की तलाश में छापेमार कार्रवाई की जा रही है। राजा हरूवाल पंजाब का वांछित अपराधी है, जो आर्मेनिया से हथियारों की तस्करी और उगाही का संचालन करता है और हत्या, अपहरण सहित कई मामलों में नामजद है।

इसी क्रम में पुलिस ने एक अलग अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार नशीली पदार्थ तस्करी के एक नेटवर्क का भी भंडाफोड़ किया है। एक गुप्त सूचना पर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), फिरोजपुर रेंज की टीम ने कार्रवाई कर 8.250 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक जांच से सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में था और क्षेत्र में नशीली खेपों की डिलीवरी तथा वितरण का प्रबंधन करता था। मामले में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सीमापार संचालकों की पहचान कर पूरे नेटवर्क को समाप्त करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पंजाब पुलिस प्रदेश को नशामुक्त बनाने और अंतरराष्ट्रीय तस्करी तंत्र को तोड़ने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। Punjab News