Punjab Roadways: घनी धुंध में ट्राले से टकराई पंजाब रोडवेज की बस

Abohar News
घनी धुंध में ट्राले से टकराई पंजाब रोडवेज की बस

चार सवारियां गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। वीरवार सुबह आई घनी धुंध के कारण राजस्थान से पंजाब की ओर आ रही एक पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की सवारियों से लदी बस एक ट्राले मेंं टकरा गई, जिससे बस में सवार चार सवारियों को गंभीर चोटें आई, जबकि अन्य मामूली रूप से चोटिल हुई। घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव कलरखेड़ा के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। Abohar News

धुंध के चलते एक ट्राला उक्त पुल पर चढ गया, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि आगे रास्ता बंद है तो वह अपने ट्राले को बैक कर रहा था कि इसी दौरान गंगानगर की ओर से आ रही एक बस को धुंध के कारण यह ट्राला दिखाई नहीं दिया और तेजगति बस ट्राले में टकरा गई, जिससे बस में सवार लुधियाना निवासी संतोष, नवांशहर की सुशीला, खुईयां सरवर की वीना और मंजू रानी घायल हो गई जबकि अन्य सवारियों मामूली चोटिल हुई। घटना को देखते हुए आसपास के लोग एकत्र हुए और इन घायल महिलाआें को तुरंत अबोहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां इनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना खुईयां सरवर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– लॉकडाउन उल्लंघन व चोरी के विभिन्न मामलों में तीन को कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here