कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल व कॉलेज तय समय अनुसार होगी परीक्षाएं, दो जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

Chandigarh News
Chandigarh News: कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल व कॉलेज तय समय अनुसार होगी परीक्षाएं: बैंस

हालात सामान्य होने के बाद पंजाब सरकार ने लिया निर्णय

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Punjab School News: पंजाब में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल सहित कॉलेज व शिक्षण संस्थाएं सोमवार से एक बार फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं सहित कॉलेजों में पहले से तय समय अनुसार परीक्षाएं भी करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने यह निर्णय हालात सामान्य होने के बाद लिया है। अब इस समय पंजाब में माहौल काफी ज्यादा ठीक है व किसी भी तरह की घबराहट या फिर खतरे वाला माहौल नहीं है। Chandigarh News

पंजाब के माहौल की समीक्षा करने के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह आदेश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि अब पंजाब में स्थिति बिल्कुल सामान्य हो चुकी है। इसलिए शिक्षण संस्थाओं सहित स्कूल व कॉलेज को बन्द रखने का कोई उचित कारण नहीं है। उन्होेंने कहा कि मौजूदा माहौल को देखते हुए स्कूल व कॉलेजों को फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं । जिन कॉलेजों द्वारा इस सप्ताह परीक्षाएं रखी गई थी, उनको तय समय अनुसार ही करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने के बाद पंजाब के आधा दर्जन शहरों में पाकिस्तान द्वारा लगातार निशाना बनाने के साथ-साथ ड्रोन हमले किए जा रहे थे, जिसके चलते पंजाब सरकार ने सभी स्कूल व कॉलेजों को अगले आदेशों तक बन्द करने का निर्णय लिया था । इस दौरान होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था।

फिरोजपुर व अमृतसर में बंद रहेंगे स्कूल | Chandigarh News

वहीं पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते जिला फिरोजपुर व अमृतसर के स्कूल-कॉलेज फिलहाल बन्द रहेंगे। इस संबंधी दोनों जिलों के डिप्टी कमिशनरों ने आदेश दिए हैं कि सोमवार तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कॉलेज बन्द रखे जाएंगे। इसके साथ ही फिरोजपुर व बटाला में लोगों ने स्वैच्छा से ब्लैक आऊट रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:– Haryana School Holiday: निजी व प्राइवेट स्कूलों में कल रहेगा अवकाश