पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 9 पदक

Sonipat
Sonipat: पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 9 पदक

सोनीपत (सच कहूँ//हेमंत कुमार)। Sonipat: पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने 37 वीं जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान विद्यालय के खिलाड़ी हर्षित, शुभम व अरमान ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। Sonipat

स्कूल में लौटने पर चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी दहिया व उप प्राचार्य वरुण ने पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने बताया कि सोनीपत जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान लड़कों की अंडर-14 आयु वर्ग में अरमान ने 49 किलो में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि भावेश ने 45 किलो में रजत पदक व तक्षित ने 49 किलो में कांस्य पदक जीता।

लड़कियों में भूमि ने 32 किलो में रजत पदक व जानवी ने 49 किलो में कांस्य पदक हासिल किया । लड़कों की अंडर-17 आयु वर्ग में हर्षित ने 62 किलो में स्वर्ण पदक, शुभम ने 59 किलो में स्वर्ण पदक व नैतिक ने 56 किलो में रजत पदक हासिल किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में श्रेया ने 42 किलो में कांस्य पदक जीता। Sonipat

यह भी पढ़ें:– भूना में युवक की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार